अनलॉक 4.0: मेट्रो 7 सितंबर से शुरू, और भी कई छूट मिली
नई दिल्ली। सरकार ने अनलॉक 4.0 के तहत नए दिशानिर्देशों की घोषणा कर दी है। मेट्रो से सवारी करने वालों को राहत देते हुए इसके परिचालन को 7 सिम्बर शर्तों के साथ शुरू कर दिया जाएगा। सार्वजनिक परिवहन शुरू करने की मांग करनेवालों के लिए यह एक बड़ी राहत है। हालांकि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए Social Distancing आदि का पालन करवाना डीएमआरसी समेत देश के अन्य मेट्रो सेवा के लिए बड़ी चुनौती होगी।
Union Home Secretary Ajay Bhalla writes to all chief secretaries of states/UTs to direct authorities for strict compliance of #Unlock4 guidelines. pic.twitter.com/gqqtos0Qbg
— ANI (@ANI) August 29, 2020
दूसरी और स्कूल-कॉलेज तो बंद रखे गए हैं, लेकिन कक्षा 9 से 12 तक के छात्र गाइडेंस के लिए अपने स्कूल स्वेच्छा से जा सकते हैं। हालांकि इसके लिए अभिभावक से लिखित मंजूरी जरूरी होगी। यह आदेश कंटेनमेंट जोन के बाहर लागू होंगे।
कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन पहले की तरह ही 30 सितंबर तक सख्ती के साथ लागू होंगे। केंद्र सरकार ने हालांकि साफ कर दिया है कि राज्य कंटेनमेंट जोन के बाहर अब अपनी मर्ज़ी से लॉकडाउन नहीं लगा सकते। इसके लिए केंद्र से सलाह लेनी होगी।